छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा... सामने से आ रहे हाइवा से जा भिड़ी कार... सवार तीन युवकों की मौत
2023-07-02 03:27 PM
244
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कारोबारी परिवार के तीन युवकों की मौत हो गई है। हादसा शनिवार देर रात का है। इस हादसे में जिस कार में तीनों युवक सवार थे, उसके परखच्चे उड़ गए हैं, जिसे देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार में सवार लोगों का क्या हुआ होगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा दर्री थाना अंतर्गत नवनिर्मित दर्री डेम के पुल पर हुआ है, जिसमें तेज रफ्तार कार सड़क पर बैठे मवेशी को ठोकर मारते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। कार में सवार तीन युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। ये घटना शनिवार देर रात की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जिला अस्पताल चौकी पुलिस भी आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
हादसे में जिन युवकों की मौत हुई है। तीनों कोरबा के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार के थे। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आस-पास के लोगों ने देर रात ही पुलिस को इस बात की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। फिर परिजनों को जानकारी दी गई थी।
मृतकों के नाम
यश गोयल (28 साल), पिता- मनोज गोयल, एसएस ग्रीन कोरबा निवासी
दीपक सिंह (22 साल), पिता- सदानंद सिंह, राताखार निवासी
रुपेश गोयल (28 साल), पिता- श्याम गोयल, डीडीएम रोड निवासी