नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा में लगाया बैनर—पोस्टर... ग्रामीण की हत्या की ली जिम्मेदारी... मुखबिरी के शक में वारदात
2023-07-04 01:01 PM
151
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित जूंगड़ा गांव के एक ग्रामीण को नक्सलियो ने मौत के घाट उतार दिया है और बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर लगाकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। दरअसल कुछ दिन पहले जूंगड़ा गांव के निवासी सनकू राम गोटा की हत्या कर नक्सलियों ने उसके शव को कोयलीबेड़ा के जंगल मे फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मंगलवार को नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा- आलपरस के रास्ते पर बैनर पोस्टर लगाकर ग्रामीण की हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी की शक में ग्रामीण की हत्या करना स्वीकार किया है। बैनर में नक्सलियों ने लिखा है कि नक्सली संगठन के गतिविधियों की सारी जानकारी कोयलीबेड़ा थाने में देने के कारण सनकू राम को मौत के घाट उतारा गया है।
कोयलीबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि बीते 26 जून को दोपहर लगभग 1 बजे के आस-पास जूँगड़ा गांव के निवासी सनकु राम गोटा का शव पुलिस ने बरामद किया था। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि किसी ने निर्मम तरीके से सनकू राम की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है।
पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर हत्या के वास्तविक कारणों की जांच करने के लिए टीम गठित कर जांच में जुट गई और घटना कि सभी पहलूओं पर मामले की जांच कर रही थी। आखिरकार मंगलवार को नक्सलियों ने खुद बैनर पोस्टर लगाकर ग्रामीण की हत्या की जिम्मेदारी ली और ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप भी लगाया है।