BREAKING NEWS : शादी में दूल्हा—दुल्हन ने की फायरिंग, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला, पिस्तौल और कारतूस जब्त
जांजगीर—चांपा। शादी समारोह के दौरान भरे महफिल में हवाई फायरिंग किए जाने के वायरल वीडियो पर अब पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। 10 फरवरी को शादी के दो दिनों बाद गांव में आयोजित समारोह के दौरान दूल्हा—दुल्हन सहित रिश्तेदारों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की गई। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक पूरा वाक्या कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य राघवेन्द्र प्रताप सिंह के बेटे शांतनु प्रताप सिंह की शादी का है।
#WATCH छत्तीसगढ़: जांजगीर-चांपा में ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की शादी में जश्न में फायरिंग की गई। (13/02) pic.twitter.com/yBXSCD0pcJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2023
मिली जानकारी के बाद जांजगीर पुलिस कप्तान ने इस मामले पर कार्रवाई की बात कही थी, जिस पर आज अमल हो गया है। इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल कुमार सोनी ने शांतनु प्रताप सिंह के लायसेंसी पिस्तौल सहित कारतूस जब्ती किए जाने की जानकारी दी है। इसके साथ ही लायसेंस निरस्त किए जाने का प्रतिवेदन भी लगाए जाने की बात कही है।
एएसपी सोनी ने बताया कि समारोह में कुछ लोगों के द्वारा शस्त्र चलाने का वीडियो वायरल हुआ था।लाइसेंस धारी शांतनु सिंह के द्वारा लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया गया है। पिस्टल और कारतूस को ज़ब्त किया है। लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए प्रतिवेदन दिया गया है। इस मामले में गिरफ्तारी को लेकर किसी तरह की बात सामने नहीं आई है।