छत्तीसगढ़

CRIME NEWS : न्यूज एंकर मर्डर मामले में दो युवक गिरफ्तार... एकतरफा इश्क में यूट्यूबर एंकर की ले ली जान

जांजगीर—चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर—चांपा में एक पत्रकार की बेटी और न्यूज एंकर इशिका शर्मा के अंधेकत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने पत्रकार गोपाल शर्मा के चिर—परिचित शख्स रोहन पांडेय और उसके सहयोगी राजेन्द्र सूर्या को हिरासत में ले लिया है। इस हत्याकांड के पीछे वजह जो छनकर सामने आई है और पुलिस ने बयान दर्ज किया है, उसके मुताबिक मामला एकतरफा इश्क था। 

सप्ताहभर पहले ही रच ली थी साजिश

इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहन पांडेय को पुलिस ने मुंगेली भागते हुए बीच रास्ते में धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि गोपाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ कोरबा गए हुए थे। घर पर इशिका के अलावा उसका भाई आर्यन और रोहन मौजूद थे। लेकिन वारदात के बाद से रोहन का पता नहीं था। पुलिस ने शक के आधार पर रोहन की तलाश शुरु की और उसे दबोच लिया। उसके बाद उसकी निशानदेही पर राजेन्द्र सूर्या को भी हिरासत में लिया गया। 

6 साल से एकतरफा इश्क

पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी रोहन पांडेय ने बताया कि वह छह साल से इशिका के साथ ही काम कर रहा था। तब से उसे इशिका से प्यार हो गया था। उसे इशिका का किसी और से बात करना पसंद नहीं था। इसके चलते अपने दोस्त राजेंद्र सूर्या के साथ मिलकर शराब के नशे में उसका गला घोंट दिया। फिर घर से उसकी स्कूटी और गहने लेकर भाग निकला था। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। दोनों ही आरोपी बिलासपुर के मस्तूरी में भदौरा गांव के रहने वाले हैं।