CRIME NEWS : छत्तीसगढ़ में कारोबारी को झांसा देकर 10 लाख की ठगी... पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठगराज... फूटा अंतर्राज्यीय कनेक्शन
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में ठगी के एक मामले में कोंडागांव पुलिस को सफलता हाथ लगी है। कोंडागांव पुलिस ने शातिर ठग को बिहार के नालंदा जिले से धर दबोचा है। हालांकि इस मामले में पुलिस के हाथ केवल एक ही आरोपी लगा है, शेष की तलाश की जा रही है, लेकिन इन शातिरों के कई ठिकानों का सुराग पुलिस को मिल गया है, जिससे पुलिस को दूसरे आरोपियों तक पहुंचने में आसानी होगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शातिर ठग गिरोह ने कोंडागांव के कारोबारी को घरेलू गैस की डीलरशिप दिलाने का झांसा दिया था। जिसके लिए इन शातिरों ने ऑनलाइन फर्जी दस्तावेज दिखाया और कारोबारी से डीलरशिप के लिए 10 लाख 21 हजार रुपए वसूल लिए। दस्तावेजी कार्रवाई और रकम जमा करने के बावजूद जब कारोबारी को कुछ भी हासिल नहीं हुआ, तब जाकर कारोबारी को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई। तब जाकर उसने फरसगांव थाना में सूचना दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल ने अपने मातहतों को इस मामले की तफ्तीश में लगाया। कारोबारी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बिहार के नालंदा और झारखंड के रांची में दबिश दी, जिसके चलते एक आरोपी को नालंदा से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर ली है और उसकी निशानदेही पर अन्य लोगों की तलाश शुरु कर दी गई है।