छत्तीसगढ़

Big Breaking: छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक ने लिखा एनआईए को पत्र

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने एनआईए को पत्र लिखा है। उन्होंन अपने पत्र में बीते पखवाड़े बस्तर में हुई तीन जनप्रतिनिधि की हत्या की जांच का अनुरोध किया है। बता दें कि बस्तर में विगत पखवाड़े तीन जनप्रतिनिधि की हत्या हुई थी। नक्सलियों का इलाका लगातार सिकुड़ने से नक्सली बौखलाहट में है। जिसके चलते जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को निशाना बना रहे है।
 
केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के प्रयास से विगत वर्षों में नक्सली उन्मूलन में काफी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार हो रही जनप्रतिनिधियों को हत्या को लेकर पुलिस महानिदेशक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश के बाद बस्तर रेंज के आईजी ने रेंज के जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर सभी जिलों के एसपी की बैठक ली थी। बैठक में प्रदेश स्तर के नेताओं के दौरे को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
 
बस्तर में राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान पार्टी पदाधिकारियों को कलेक्टर और एसपी को सूचना देनी होगी। राजनीतिक दलों की बैठक में आइजी सुंदरराज ने कहा कि नेताओं को सुरक्षा श्रेणी के आधार पर पर्याप्त सुरक्षा देना प्राथमिकता है।