रेशमा ने सोनू सूद से मांगी मदद, तो सामने आए छत्तीसगढ़ के ये आईपीएस
2023-02-16 02:00 PM
462
रायपुर। हंसती खेलते, दौड़ते भागते खुशियों को ऐसा ग्रहण लगेगा यह रेशमा ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। कैंसर के ग्रहण ने उसके एक पैर को उससे छीन लिया। अपनी विवशता के बीच वह घर में कैद होकर रह गई। बिलासपुर में एक छोटे से गांव में रहने वाली रेशमा कश्यप ने ट्वीटर में अपनी परेशानी शेयर करते हुए फिल्म अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगी तो छत्तीसगढ़ के आईपीएस दीपांशु काबरा ने उन्हें रिप्लाई किया। उन्होंने उस बच्ची से उसकी डिटेल मांगी है।
Pl details do will help
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 15, 2023
बिलासपुर के ग्राम गनियारी में रहने वाली रेशमा कश्यप का एक पैर कैंसर की वजह से कटना पड़ गया। अब वह घर पर अकेली रहती है। माता-पिता काम के लिए घर से बाहर निकल जाते। उसने ट्वीटर पर सोनू सूद को लिखा कि पैर कट जाने की वजह से वह जिंगदी में काफी पीछे रह गई है। वह पहले की तरह जीवन जीना चाहती है।
रेशमा ने ट्वीटर में लिखा है कि उसे एक एनजीओ द्वारा कृत्रिम पैर दिया गया है, लेकिन उस पैर से चलना बेहद मुश्किल है। 10 मिनट तक लगातार चलने से मेरे पैर में काफी दर्द होता है। रेशमा के ट्वीट पर आईपीएस दीपांशु काबरा ने Pl details do will help रिप्लाई किया।