छत्तीसगढ़

FESTIVAL : मैनपाट महोत्सव में आसमान पर लहराई सीएम भूपेश के नाम की पतंग... बॉलीवुड, छालीवुड कलाकारों ने बांधा समां... आज समापन

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों उत्सव का माहौल बना हुआ है। सरगुजा संभाग में जहां मैनपाट महोत्सव की धूम है, तो बस्तर संभाग में चित्रकोट महोत्सव की छटा बिखरी हुई है। तो राजिम में पुन्नी मेला का जश्न नजर आ रहा है। सरगुजा संभाग में जारी मैनपाट महोत्सव का गुरुवार को अंतिम दिन है। इसके समापन अवसर पर पंजाबी सिंगर दलेरी मेहंदी पहुंचने वाले हैं। इससे पहले बॉलीवुड और छालीवुड के कलाकारों ने अपने गीतों से सरगुजा संभाग के लोगों के बीच जोरदार रंग जमाया। 

मैनपाट महोत्सव में पहली बार आयोजित काइट फेस्टिवल का भी जबरदस्त क्रेज दिखा। काइट फेस्टिवल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम की पतंग भी आसमान में खूब लहराई। इस मौके पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद रहे। वहीं रंग-बिरंगी बड़ी-बड़ी अलग-अलग डिजाइन की मनमोहक पतंगों से आसमान भरा दिखा।

इधर बॉलीवुड सिंगर शशि सुमन के ‘चल छइयां-छइयां छइयां छइयां, काटूं कैसे राता ओ सांवरे और ससुराल चली गीतों ने दर्शकों को खूब झुमाया। सुमेधा करम्हे ने ‘शंकरा-शंकरा’ गाने के साथ हिंदी सदाबहार और छत्तीसगढ़ी गाने पेश किए। छत्तीसगढ़ी लोक गायक अनुज शर्मा और नितिन दुबे ने अपने चिरपरिचित अंदाज में मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी। अनुज शर्मा ने ‘मोर छइहां भुइयां ल छोड़ थिराबे कहां रे’, ‘प्यार दे बर आए रहिस इनकार होगे जी, टूरी आइसक्रीम खाके फरार होगे जी’ व नितिन दुबे ने हाय रे मोर कोंचई पान जैसे धमाकेदार गीतों से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।