रेलवे का मास्टर प्लान, मंदिर हसौद, उरकुरा सहित इन स्टेशनों का होगा कायाकल्प
रायपुर। दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (SECR) जोन बिलासपुर का मास्टरप्लान तैयार है। इसमें एक-एक कर जोन के 49 स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। इसमें मंदिर हसौद, उरकुरा सहित कई स्टेशन शामिल है। इन स्टेशनों में नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखा जाएगा।
अमृत भारत योजना के तहत दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के भी 49 स्टेशनों को शामिल किया गया है। इन स्टेशनों में मंदिर हसौद, उरकुरा, निपानिया, भाटापारा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा नेवरा, बिल्हा, भिलाई, बालोद, दल्ली राजहरा, भानुप्रतापपुर, हथबंद, सरोना, मरोदा, भिलाई नगर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, रायगढ़, बाराद्वार, चांपा, नैला, अकलतरा, कोरबा, उसलापुर, पेंड्रारोड, बैकुंठपुर रोड, अंबिकापुर, बिलासपुर, गोंदिया, इतवारी, कामटी, आमगांव, भंडारा रोड, तुमसर रोड, वडसा, चांदाफोर्ट, मंडला फोर्ट, बालाघाट, नैनपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, ब्रजराजनगर, बेलपहाड़ शामिल हैं।
योजना के तहत जरूरी सुविधाओं में स्टेशन तक पहुंच मार्ग, गेट व स्टेशन परिसर का विकास, प्लेटफार्म शेल्टर, स्टेशनों के एलईडी नेमबोर्ड, स्टेशन परिसर में पर्याप्त लाइटिंग, केफेटेरिया, स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशनों का सौंदर्यीकरण, सीसीटीवी कैमरे, दिव्यांग फ्रैंडली टायलेट, पार्सल के लिए अलग जगह, स्टेशनों पर स्थित कार्यालयों के लिए उचित जगहों का चिन्हांकन, साइनेज आदि शामिल रहेंगे।