छत्तीसगढ़

BIG NEWS : सेक्टर—9 हॉस्पिटल के पास लगी भीषण आग... 25 घर जलकर राख... एक के बाद एक फटे 4 सिलेंडर... दहशत में कटी रात

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई सेक्टर—9 हॉस्पिटल के पास बीती रात भयानक हादसा हुआ है, जिसकी दहशत से अब भी लोग उबर नहीं पा रहे हैं। इस हादसे में 25 घर जलकर राख हो चुके हैं और परिवार सड़क पर आ गया है। देररात हुए इस हादसे में किसी को इतना भी मौका नहीं मिला ​कि वे अपना कुछ सामान भी बचा पाते। कुल मिलाकर सबकुछ स्वाहा हो गया और मारे दहशत के लोग रतजगा करते अपनी आंखों के सामने अपने घर और सामान को जलता देखते रहे। 

पूरा मामला भिलाई के हास्पिटल सेक्टर—9 के करीब का है, जहां पर झोपड़ियों में आगजनी की घटना हुई है। इस आगजनी में 25 घर जलकर राख हो गए हैं। घर का सारा सामान जल गया। घटना गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 4 दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना से कई परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग की लपट इतनी तेज थी कि एक के बाद एक घर इसकी चपेट में आ गया। मिनटों में आशियाना राख में बदल गया। आग कैसे लगी किसी को नहीं मालूम है। घटना के समय सभी लोग गहरी नींद में थे। आग बढ़ने पर 4 सिलेंडर फटे और घरों को अपने आगोश में ले लिया।  इस हादसे की वजह से घर में रखे कपड़ा, अनाज, पैसा, जेवरात, बर्तन, लकड़ी आदि सामान जल गए। इस दौरान लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक के बाद एक घर को अपने चपेट में लेती चली गई।