छत्तीसगढ़

हाईकोर्ट में सिविल जज के रिक्त पदों पर होगी नियुक्तियां, मैरिट लिस्ट के आधार पर जारी हुई सूची

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने सिविल जज की पांच रिक्तियों की भरपाई के लिए मैरिट लिस्ट के आधार पर 10 जजों की लिस्ट जारी की है। प्रत्येक पद के लिए दो—दो नाम शामिल किए गए हैं, जिनसे सीनियर सिविल जज के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन रिक्त पदों की भरपाई पदोन्नति के माध्यम से पूरा किया जाएगा। 

मैरिट लिस्ट के आधार पर क्रमश: गिरीश पाल सिंह, श्रीमती मंजूलता सिन्हा, श्रीमती बरखा रानी वर्मा, गुलपान राम यादव, कुमारी अमिता जायसवाल, सत्यानंद प्रसाद, श्रीमती ​अमृता दिनेश मिश्रा, कुमारी खिलेश्वरी सिन्हा, भगवानदास पनिका व कुमारी नेहा उसेंडी का नाम प्रस्तावित किया गया है। इस संदर्भ में बिलासपुर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा ने आदेश जारी किया है।