पुलिस कप्तान की बर्खास्तगी पर अड़े विधायक... अपनी ही सरकार के खिलाफ दिनभर दिया धरना
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह एक बार फिर सूर्खियों में हैं। इस बार वे अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए। अपने आक्रामक तेवर की वजह से चर्चा में रहने वाले विधायक बृहस्पति सिंह का गुस्सा इस बार बलरामपुर जिले के पुलिस कप्तान मोहित गर्ग पर फूटा था। विधायक ने पुलिस कप्तान को दंगाई एसपी तक करार दे दिया और उनके पोस्टर तक कोतवाली से लेकर जगह—जगह चस्पा करा दिया।
पूरा मामला बलरामपुर पुराने बस स्टैंड का है, जहां पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें से एक गुटा बलरामपुर का था, तो दूसरा अंबिकापुर से आया था। मारपीट के बाद अंबिकापुर से आए युवकों को कोतवाली में बिठाया गया, लेकिन कहा जा रहा है कि इस बीच एक मंत्री का फोन आया और फिर अंबिकापुर से आए युवकों के खिलाफ पुलिस का रवैया शांत पड़ गया।
विधायक बृहस्पति सिंह का गुस्सा इसी बात को लेकर है कि मामले में एफआईआर करने की बजाय अंबिकापुर से आए युवकों को थाना में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया, जबकि विधायक उनका जुलुस निकालने पर अड़े हुए थे। इस बीच पुलिस के अन्य अधिकारियों ने विधायक के मान—मनव्वल में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन विधायक ने उन अफसरों को यह कहते हुए चमका दिया कि वे केवल कप्तान से बात करेंगे।
बहरहाल इस मामले में अंबिकापुर से आए युवकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है। लेकिन इस बीच बलरामपुर जिले में विधायक ने पुलिस कप्तान और जिला पुलिस को तमाशबीन बना दिया, चर्चा इस बात की हो रही है।