BIG NEWS : बिलासपुर कानन पेंडारी में बड़ी घटना... शेर के पिंजड़े में कूदा युवक... फिर क्या हुआ, पढ़िए पूरी खबर
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के कानन पेंडारी जू से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक यहां पर एक युवक शेर के बाड़े में कूद गया। युवक को बाड़े में कूदता देख मौके पर खड़े अन्य लोगों ने मारे खौफ के शोर मचाना शुरु कर दिया। दहशत का ऐसा माहौल था कि ना तो लोग खड़े रह पा रहे थे और ना ही अपनी जगह छोड़कर जा पा रहे थे। पर कहा जाता है कि 'जाको राखे साईंया, मार सके ना कोय' वह सही साबित हो गया।
आमतौर पर बड़ी संख्या में लोग छुट्टियों के दिनों में सैर पर निकल जाते हैं। तो बहुतेरे लोग जू के सैर के लिए भी पहुंच जाते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी का भी है, जहां पर अक्सर लोग पर्यटन के लिए पहुंच जाते हैं। पूरा मामला शनिवार का बताया जा रहा है, जब कानन पेंडारी पहुंचा एक युवक शेर के बाड़े में कूद गया।
जू—कीपर और रेंजर ने दिखाई तत्परता
युवक जैसे ही शेर के बाड़े में कूदा, मौके पर मौजूद लोगों की आंखें फटी रह गई और मारे दहशत के लोग चिल्लाने लगे। शोर सुनकर जू—कीपर भीड़ की तरफ भागा। उसे माजरा समझते देर नहीं लगी और उसने सबसे पहले बाड़े में घूम रहे शेर को केज के भीतर लाने का दुस्साहस दिखाया। उसके इस काम में रेंजर की मदद भी तारीफ के काबिल थी। शेर के केज में आते ही उस युवक को बाड़े से तत्काल बाहर निकाल लिया गया।
मिनट भर की देरी से हो जाता बड़ा हादसा
जिस तरह के हालात थे, यदि एक मिनट भी विलंब होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी मिली है कि युवक कुंतल भिमटे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मगरपारा का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से वह व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। फिलहाल जू प्रबन्धन ने युवक को रेस्क्यू कर उसपर 10 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है ।