छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में इन कांग्रेस नेताओं के घर पहुंची ED की टीम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच सोमवार को सुबह से बड़ी खबर सामने आई की ईडी की टीम ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के घर छापा मारने पहुंच गई। सोमवार सुबह छह बड़े कांग्रेस नेताओं के घर ईडी आ धमकी। जिसमें पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल है। देवेंद्र ने कल 19 फरवरी को अपना जन्म दिन मनाया और 20 की सुबह ईडी आ पहुंची।

बतादें कि राजधानी रायपुर में 24 फरवरी से कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन होने वाला है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के लगभग आधा दर्जन बड़े नेताओं के घर ईडी ने छापा मारा है। ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी के घर छापा मारा है। कार्रवाई अभी जारी है।