Video: सड़क हादसे में आठ लोग हुए घायल, पूर्व सांसद ने की मदद
2023-02-20 11:33 AM
185
रायपुर। प्रदेश में सड़क हादसे की खबर लगातार आ रही है। 19 फरवरी की शाम बेमेतरा-कवर्धा मार्ग पर एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन में सवार आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का बेमेतरा जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा-सिमगा के बीच ग्राम मटका के पास अर्टिगा कार सड़क हादसे की शिकार हो गई। हादसे में आठ लोग गंभीर रूप घायल हुए है। घटना के वक्त वहां से राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह गुजर रहे थे। उन्होंने घटनास्थल पर आधे घंटे रुककर सभी घायलों को अपनी सुरक्षा वाहन से बेमेतरा जिला अस्पताल भेजा।