छत्तीसगढ़

Naxal in Chhattisgarh: नक्सली हमले में दो जवान शहीद, मुख्यमंत्री बघेल ने प्रकट किया दुख

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र में 20 फरवरी की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। थाने से महज एक किमी दूर नक्सलियों ने पुलिस के जवानों पर हमला बोल दिया। घटना स्थल के पास घना जंगल है।

घने जंगलों का फायदा उठाकर नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए। दोनों शहीद जवान बोरतालाब थाना में पदस्थ थे। शहीद जवानों में आरक्षक राजेश परिहार और ललित यादव शामिल है।
 

घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया और नक्सली घटना की निंदा की। बघेल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि पुलिस जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।