छत्तीसगढ़

सरकार ने डीएसपी तबादला आदेश किया जारी... किसे कहां मिली पदस्थापना... देखिए सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के दो अधिकारियों का तबादला आदेश आज जारी किया गया है। शासन के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में दोनों डीएसपी को इधर से उधर करने का आदेश है। 

जिन दो पुलिस अफसरों का तबादला आदेश जारी हुआ है, उनमें सिद्धार्थ बघेल को SDOP भाटापारा बलौदाबाजार से SDOP कोटा बिलासपुर भेजा गया है। तो आशीष अरोरा को SDOP बिलासपुर से SDOP भाटापारा बलौदाबाजार बनाया गया है।