छत्तीसगढ़

अयोध्या से रायपुर लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल

रायपुर। अयोध्या से दर्शन कर लौट रही तीर्थयात्रियों की बस गौरेला-पेंड्रा-मारवाही जिले के लालपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस के पलटने से 13 तीर्थ यात्री घायल हो गए। तीन साल की एक बच्ची सहित चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गौरेला के लालपुर के पास अयोध्या से राजधानी रायपुर लौट रही सुंदर ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस मंगलवार तड़के अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने से वहां चीख पुकार मच गई।आसपास के लोगों ने पहुंच लोगों की मदद की। घायलों को अस्पताल पहुंचाया।  

सड़क हादसे में 13 लोग घायल हो गए जबकि के तीन साल की एक बच्ची समेत चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।वहीं कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी लगी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।