Corona Update: चार माह बाद बिलासपुर में 13 वर्षीय बच्चा कोरोना संक्रमित
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक 13 वर्षीय बालक कोरोना संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीज को होम आइशोलेशन में रखा है। बच्चा मस्तूरी क्षेत्र का बताया जा रहा है। बच्चे को एसिम्टोमैटिक कोविड पाया गया है।
बतादें कि 17 नबंबर को बिलासपुर जिले में आखिरी कोरोना संक्रमित मिला था। अब चार माह बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई। वहीं 22 फरवरी को दुर्ग में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई थी। वर्तमान में रायपुर में दो सक्रिय मरीज है। इस तरह प्रदेश में कुल चार सक्रिय मरीज है।
22 फरवरी की स्थिति में प्रदेश की पाजिटिविटी दर 0.09 फीसद है। 22 फरवरी को प्रदेश भर में हुए 1 हजार 85 जांच में एक व्यक्ति संक्रमित मिला। जो दुर्ग जिले का निवासी है।