छत्तीसगढ़

BREAKING NEWS : लाल पानी से बर्बाद हो रहा फसल... किसानों की नहीं ली जा रही सुध... कांकेर कलेक्टर को महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल विकासखंड में संचालित हाहालद्दी माइंस स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबसे बड़ा सबब बन गया है। इस माइंस से निकलने वाला लाल पानी फसलों के लिए जहर का काम कर रहा है, तो किसानों की दुर्दशा की सबसे बड़ी वजह बन गया है, लेकिन शासन—प्रशासन इन किसानों की सुध लेने के लिए तैयार ही नहीं है।