BJP's Mission-144: इस माह बस्तर दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री, कोरबा में भी फोकस
2023-03-01 01:23 PM
124
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के मिशन-144 के तहत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस माह 15 से 18 मार्च के बीच बस्तर दौरे पर आ रहे है। भाजपा के मिशन 144 के तहत छत्तीसगढ़ की कोरबा और बस्तर सीट की जिम्मेदारी अमित शाह को मिली है। बस्तर दौरे के दौरान वे बस्तर जिले में आयोजित सीआरपीएफ के जनरल परेड में भी शामिल होंगे। हालांकि इसका अधिकृत रूप से शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
चुनावी वर्ष होने के कारण प्रदेश भाजपा ने चुनाव के दौरान रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इस लिहाज से अमित शाह के दौरे को खास माना जा रहा है। बीजेपी प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस माह छत्तीसगढ़ आएगी। 15 से 18 मार्च के बीच वे आ सकते है, इसकी घोषणा जल्द की जाएगी।
आपको बता दें कि भारतीय जनतापार्टी राष्ट्रीय स्तर पर मिशन-144 पर फोकस कर रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 144 सीटों पर हार मिली थी। इन्हीं 144 सीटों पर जीत के लिए मिशन 144 चलाया जा रहा है। इसके लिए 40 राष्ट्रीय नेताओं की जंबो टीम बनाई गई है। प्रधानमंत्री खुद 40 सीटों की जिम्मेदारी संभाल रहे है। वहीं अमित शाह और जेपी नड्डा के कंधों पर 104 सीटों की जिम्मेदारी है। इसी के तरह प्रदेश की दो सीट कोरबा और बस्तर अमित शाह के जिम्मे है।