महाराष्ट्र मंडल के सभासदों को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल देगा कई सुविधाएं
2025-01-16 08:35 PM
378
- मंडल अध्यक्ष अजय काले व रामकृष्ण केयर के मेडिकल एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने किए एमओयू पर हस्ताक्षर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी शहरों के महाराष्ट्र मंडलों के सभासदों को राजधानी रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए बकायदा सभासदों को महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले हस्ताक्षरित कार्ड जारी जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर यह राज्य भर मंडलों के सभासदों को उपलब्ध भी कराए जाएंगे। इस कार्ड की वैधता जारी करने की तिथि से तीन वर्ष की होगी।
मंडल के सचिव चेतन गोविंद दंडवते ने बताया कि केयर का महाराष्ट्र मंडल के साथ हुए 'समझौता ज्ञापन' (एमओयू) का लाभ रायपुर सहित भिलाई और बिलासपुर के तीन-तीन महाराष्ट्र मंडलों, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, जगदलपुर, कोरबा और अंबिकापुर के महाराष्ट्र मंडलों के हजारों सदस्यों को मिलेगा। एमओयू के अनुसार रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के ओपीडी में फिजिशियन से परामर्श और जांच पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। इसी तरह महाराष्ट्र मंडल के आईपीडी मरीजों के 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसमें दवाओं, उपभोग्य वस्तुओं इम्प्लांट और पैकेज शामिल नहीं होंगे।
दंडवते ने बताया कि एमओयू के मुताबिक ओपीडी की दवाओं पर पांच फीसदी की छूट मिलेगी। रायपुर शहर में एंबुलेंस की सुविधा केयर हॉस्पिटल से पांच किलोमीटर तक नि:शुल्क रहेगी। इसी तरह पार्किंग की सुविधा भी फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी। दंडवते ने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र मंडल- केयर का कार्ड सभासदों और उनके आश्रितों के लिए मान्य होगा। महाराष्ट्र मंडल के सभासदों व कार्यकारिणी समेत बृहन्महाराष्ट्र मंडल के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे छत्तीसगढ़ के सभी महाराष्ट्र मंडलों के सभासदों ने रामकृष्ण केयर के साथ हुए एमओयू पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है।