संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में हुआ : पुरस्कार वितरण समारोह
रायपुर | महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में साल भर बच्चों के बीच हुई विविध स्पर्धाओं के विजेताओं- उपविजेताओं सह विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं स्कूल के प्रभारी परितोष डोनगांवकर व सह प्रभारी नवीन देशमुख ने पुरस्कृत किया। स्कूल में यह पुरस्कार वितरण समारोह प्रति वर्ष होता है।
परितोष ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगिताओं में भाग लेने प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनीष गोवर्धन, उप प्राचार्य राहुल वोडितेलवार तथा समस्त शिक्षक उपस्थित थे | कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई तथा कार्यक्रम का संचालन अपर्णा आठले ने किया | धन्यवाद ज्ञापन अस्मिता कुसरे ने किया |