संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में वसंत पंचमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
रायपुर | महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के प्राचार्य मनीष गोवर्धन एवं शिक्षक रोशन सिंह राजपूत जजमान थे |
उप प्राचार्य राहुल वोडितेलवार, समस्त संत ज्ञानेश्वर विद्यालय परिवार के शिक्षक व शिक्षिकाओं, 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं ने मिलकर पूजन एवं हवन किया। उपप्राचार्य ने समाज और राष्ट्र के हित में काम करने का आवाहन किया ।इस शुभ अवसर पर सबने मिलकर मां शारदा स्तुति का गायन किया ।
पूरा विद्यालय परिसर पीत वस्त्रों से सुशोभित था । आम्र मंजिरी एवं पीले पुष्पों से सरस्वती जी की प्रतिमा को सजाया गया । इस पूजन व हवन से विद्यालय का वातावरण भक्तिमय हो गया । विद्यालय पुनः बच्चों के आगमन की प्रतिष्ठा से हर्षवर्धन से भर गया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर पूजन कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ किया गया ।
