दिव्य महाराष्ट्र मंडल

मनुआस रियल्टी के सामने बड़ा हादसा: कार पलटने से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। यह दुर्घटना रिंग रोड स्थित मनुआस रियल्टी के सामने हुई, जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 


डीडी नगर थाना प्रभारी के अनुसार, दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को तुरंत अस्पताल भेजा गया। हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।