दिव्य महाराष्ट्र मंडल

हनुमान मंदिर में गुड़ी पाड़वा पर शोभायात्रा 30 मार्च को सुबह 7 बजे से

रायपुर। चैत्र प्रतिपदा हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर गुड़ी पाड़वा पर तात्यापारा स्थित श्री हनुमान मंदिर में हिंदू जनजागृति के लिए आकर्षक शोभा यात्रा 30 मार्च को सुबह 7 बजे से निकाली जाएगी। शोभायात्रा हनुमान मंदिर से जयस्तंभ चौक होते हुए आजाद चौक होते हुए वापस हनुमान मंदिर पहुंचेगी। जहां आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।

श्री हनुमान मंदिर समिति तात्यापारा के अध्यक्ष ने बताया कि शोभायात्रा का आयोजन रायपुर के समस्त महाराष्ट्रीय समाज के संयुक्त तत्वावधान में विगत कई वर्षों से किया जा रहा है। शोभायात्रा में सभी बंधु और मातृशक्ति पारंपरिक भारतीय परिधान में शामिल होंगी। शोभायात्रा के बाद श्री की आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा। शोभायात्रा का शुभारंभ हनुमान मंदिर प्रांगण से सुबह 7 बजे ढोल-ताशे और भगवा ध्वज लहराते हुए निकाला जाएगा।  

महाराष्ट्र मंडल के सचिव और आचार्य चेतन दंडवते ने बताया कि हनुमान मंदिर समिति द्वारा प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली इस विशाल शोभायात्रा में महाराष्ट्र मंडल की कार्यकारिणी और सदस्यों की पूरी सहभागिता रहती है। वहीं गुड़ी पाड़वा पर अपने घरों में गुड़ी चढ़ाने के बाद सभी शोभायात्रा में शामिल होंगे।