रेलवे स्टेशन में महाराष्ट्र मंडल के वाटर कूलर का उद्घाटन 26 मार्च को
2025-03-25 03:28 PM
108
रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में वाटर कूलर बुधवार, 26 मार्च को शाम छह बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर शुरू करने का जा रहा है। इस वाटर कूलर का शुभारंभ दयानंद मंडल रेलवे प्रबन्धक करेंगे। मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले के अनुसार संभागीय रेलवे प्रबंधक ने फरवरी माह मे ही वाटर कूलर रायपुर रेलवे स्टेशन में लगाने की अनुमति दे दी थी।
मानव सेवा के मूल उद्देश्य को लेकर 90 वर्षों से सतत् तत्पर रहने वाला महाराष्ट्र मंडल 26 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती के अवसर पर वाटर कूलर का विधिवत शुभारंभ करने जा रहा है। यह वाटर कूलर श्रीपाद मधुकर बक्षी और उनकी पत्नी मंजिरी श्रीपाद बक्षी के सहयोग से सरोज मधुकर बक्षी व सुमति सुधाकर आलती की स्मृति में मिला है। बुधवार की शाम को उद्घाटन होने के बाद इस वाटर कूलर से प्रतिदिन हजारों प्यासे यात्री अपनी प्यास बुझा पाएंगे। साथ ही वाटरबेग में शीतल जल साथ रखकर हजारों मुसाफिर अपनी यात्रा को और भी सुविधापूर्ण बनाएंगे।