दिव्य महाराष्ट्र मंडल

युगप्रवर्तक डा. केशव बलिराम हेडगेवार पर व्याख्यान माला 30 मार्च को

-  पं. रविशंकर शुक्ल विवि के प्रेक्षागृह परिसर में होगा आयोजन

रायपुर। अखिल भारतीय अभियंता परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा राष्ट्र के अप्रितम नायक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डाक्टर केशव बलिराम हेडगेवार की स्मृति में उनके जन्म दिवस पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन रविवार, 30 मार्च को शाम 4 बजे से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के संयोजक गिरधारी एच. सागर ने बताया कि परिषद की ओर से वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष युगप्रवर्तक डाक्टर केशव बलिराम हेडगेवार विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह रामदत्त चक्रधर उपस्थित रहेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के योजना एवं विकास विभाग  के अधिष्ठाता प्राध्यापक डा. गंगाधर रामटेक्कर (सिविल इंजीनियर) करेंगे।

गिरधारी एच. सागर ने आगे बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, लघु उद्योग भारती, भारतीय किसान संघ, इतिहास संकलन, स्वदेशी जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारत विकास परिषद, विश्व हिंदू परिषद, शिक्षक संघ छत्तीसगढ़, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, भारतीय मजदूर संघ, सक्षम, संस्कार भारती, पूर्व सैनिक परिषद, प्रबुद्ध परिषद, वनवासी विकास समिति, संस्कृत भारती, सेवा भारती, विज्ञान भारती, विवेकानंद केंद्र, आरोग्य भारती, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, एकल विद्यालय, क्रीड़ा भारती, भारतीय सिंधू सभा, प्रज्ञा प्रवाह, शिक्षा-संस्कृति उत्थान, विद्या भारती, विश्व संवाद केंद्र और सहकार भारती का सानिध्य मिला है। उन्होंने प्रबुद्ध जनों से नियम समय से 10 मिनट पूर्व अपने स्थान ग्रहण करने का आग्रह किया है।