दिव्य महाराष्ट्र मंडल

पर्ची निकालकर तय करेंगे कौन सा कार्यक्रम किस सदस्य के घर

0-  रोहिणीपुरम केंद्र की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, तेज होगा महाराष्ट्र मंडल का सदस्‍यता अभियान

रायपुर। रचना रविंद्र ठेंगड़ी के घर पर हुई महाराष्‍ट्र मंडल के रोहिणीपुरम महिला केंद्र की मासिक बैठक में कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें एक निर्णय, पर्ची के माध्‍यम से तय किए जाएंगे कि कौन सा त्‍योहार केंद्र के किसी सभासद के घर पर मनाया जाएगा। मंडल के आजीवन सभासद बनाने के अभियान को भी गति देने पर भी जोर दिया गया। 
 
राजश्री वैद्य ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि सालभर के महत्‍वपूर्ण त्‍योहारों को केंद्र स्‍तर पर मनाने के लिए एक माह पहले पर्ची निकालकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आसन्‍न पर्व केंद्र के किस सदस्‍य के घर पर मनाया जाएगा। इसी तरह जिन घरों में महाराष्‍ट्र मंडल के एक ही आजीवन सभासद है, उन घरों में भी 18 वर्ष से अधिक आयु के परिजन को सदस्य बनाने के लिए मनाया जाएगा। इस बात का विशेष ध्‍यान रखा जाएगा कि केंद्र के किसी भी कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप से कोई भी ऐसी महिला शामिल न होने पाए, जो मंडल की सदस्‍य ही न हो। इसी तरह अनेक निर्णय बैठक में लिए गए।
 
इस मौके पर संयोजिक श्‍यामल जोशी, सह सचिव अलका कुलकर्णी, अचला मोहरीकर, अपर्णा जोशी, प्राची जोशी, चित्रा बल्‍की, स्मिता बल्‍की, अनुभा साडेगांवकर, जयश्री गायकवाड, जयश्री भुरे, रीना बाबर, अनिता लांगे, साधना बहिरट, श्रेया टल्‍लू, सोनाली कुलकुर्णी, सुनीता रामटेके,  रश्मि तनखीवाले, वीणा वंडलकर, मीनाक्षी पिंपलापुरे, वंदना काले, नीता तनखीवाले सहित अनेक सभासदों में बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक के समापन पर रचना ठेंगडी ने आभार व्‍यक्‍त किया।