दिव्य महाराष्ट्र मंडल

बच्चों ने हिंदी दिवस पर बनाई सुंदर कलाकृति

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में शनिवार 13 सितंबर को हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाल गंगाधर तिलक हाउस के बच्चों और प्रभारी ने विशेष सभा का आयोजन किया। हाउस इंचार्ज शिक्षिका स्नेहा महाजन ने बच्चों ने हिंदी दिवस पर आधारित सुंदर कलाकृति बनाई और हिंदी भाष को लेकर अपने भाषण प्रस्तुत किया।

शिक्षिका स्नेहा महाजन ने बताया कि सभा की शुरुआत प्रार्थना से हुई। इसके बाद कक्षा पांचवी की छात्रा हिमानी साहू ने हिंदी भाषा के महत्व पर भाषण प्रस्तुत किया। आस्था चतुर्वेदी ने हिंदी में शपथ दिलाई। विद्यार्थी कनिका बारले, भावेश बघेल, रोहिल साहू , सुनिकेत बराई भी शामिल थे। हिंदी की शिक्षिका अंजलि गुप्ता ने बच्चों को बताया कि 14 सितंबर 1949 को हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा मिला है। हिंदी केवल बोलचाल का माध्यम नहीं है ये हमारी मां की ममता, हमारी संस्कृति की आवाज है। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी सीखना भी जरूरी है लेकिन अपनी मातृभाषा को हमें नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने सबको शपथ दिलाई कि हम हिंदी भाषा का आदर करेंगे और इसे आगे बढ़ाएंगे।