सीएम बघेल से मिले महाराष्ट्र मंडल के प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री आवास में हुई सकारात्मक चर्चा, मिला आश्वासन
रायपुर। मुख्यमंत्री से भेंट- मुलाकात कार्यक्रम में महाराष्ट्र मंडल के प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात की। इस दौरान मंडल के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कई अहम विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मंडल की बातों को बड़े ध्यान से सुना और आगे कार्यवाही का आश्वासन दिया।
मंडल के अध्यक्ष अजय काले ने बताया कि सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास में भूपेश बघेल से चर्चा के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती शैक्षणिक संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर बड़े पैमाने पर आयोजित करने, साथ ही पाठ्यक्रम में शिवाजी महाराज की जीवनी को शामिल करने, मध्यप्रदेश में मराठी साहित्य अकादमी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी मराठी साहित्य अकादमी स्थापित करने व महाराष्ट्र मंडल के शैक्षणिक, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को विस्तार देने के लिए नवा रायपुर में पांच एकड़ जमीन की मांग की गई।
अध्यक्ष काले ने मुख्यमंत्री को बताया कि समता कॉलोनी स्थित दिव्यांग बालिका गृह में महाराष्ट्र मंडल विगत 40 वर्षों से दूरस्थ क्षेत्रों के गरीब परिवारों की दिव्यांग बच्चियों का लालन-पालन, उपचार, शिक्षा- दीक्षा व व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बना रहा है। इसी तरह कामकाजी महिलाओं एवं छात्राओं को न्यूनतम फीस पर सुविधायुक्त आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं महाराष्ट्र नाट्य मंडल के माध्यम से रंगमंच गतिविधियां गत 60 वर्षों से लगातार जारी हैं। इन सभी गतिविधियों को और बेहतर व बड़े पैमाने पर करने के लिए महाराष्ट्र मंडल को पांच एकड़ जमीन की जरूरत है।
सीएम से मुलाकात के दौरान उपाध्यक्ष श्याम सुंदर खंगन, सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी, बृहन्महाराष्ट्र मंडल के छत्तीसगढ़ प्रभारी सुबोध टोले, वरिष्ठ सभासद दीपक पात्रीकर, युवा समिति के प्रवाह नासरे, अजय पोतदार भी इस मौके पर उपस्थित रहे।