दिव्य महाराष्ट्र मंडल

‘चैत्रगौरी’ नाटक की प्रस्तुति में ज्योति और श्रद्धा ने बताया हिंदू त्योहारों के महत्व

Raipur News: महाराष्ट्र मंडळ की डगनिया महिला केंद्र ने सोमवार, 29 अप्रैल को महाराष्ट्र मंडळ भवन में चैत्रगौरी और हल्दीकुंकू का आयोजन किया। कार्यक्रम में ज्योति डोलस और श्रद्धा देशमुख ने चैत्रगौरी नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें हिंदू तीज त्योहारों के महत्व की जानकारी मिली। 
 
 
डगनिया महिला केंद्र की संयोजिका अनुजा महाडिक ने बताया कि केंद्र ने सोमवार को हल्दी कुंकू का आयोजन किया था। जिसमें केंद्र की 30 से अधिक महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम में मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरूआत चैत्र गौरी की पूजा के साथ की गई।
 
 
 
अनुजा ने बताया कि चैत्र गौरी और हिंदू त्योहारों पर ज्योति डोलस और श्रद्धा देशमुख ने द्विपात्री नाटक की प्रस्तुति दी। जिसमें पूरे वर्ष भर मनाए जाने वाले हिंदू तीज त्योहारों के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में मतदान जागरूकता अभियान के तहत सभी ने शत-प्रतिशत मतदान करने और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। इस अवसर पर संध्या अनिल, दीपांजलि भालेराव, अंजली काळे, नमिता शेष सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।