महाराष्ट्र मंडल में सप्रे जयंती पर गिरिजाशंकर का सम्मान 19 को
2024-06-14 09:43 PM
331
रायपुर। चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में पं. माधवराव सप्रे जयंती समारोह 19 जून, बुधवार को शाम 5:00 बजे होगा। इस मौके पर भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार गिरिजाशंकर का छत्तीसगढ़ मित्र पं. माधवराव सप्रे साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान से अभिनंदन किया जाएगा।
पं. माधवराव सप्रे शोध संस्थान के सचिव डॉ. सुधीर शर्मा ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि गिरिजाशंकर का 'हिंदी की साहित्यिक पत्रकारिता' पर व्याख्यान भी होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ मित्र पत्रिका के संपादक डॉ. सुशील त्रिवेदी करेंगे। विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले और प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर होंगे। छत्तीसगढ़ साहित्यिक एवं संस्कृति संस्थान, महाराष्ट्र मंडल रायपुर और छत्तीसगढ़ मित्र के संयुक्त आयोजन में छत्तीसगढ़ मित्र पत्रिका के जून 2024 अंक का विमोचन भी किया जाएगा।
महाराष्ट्र मंडल की मराठी साहित्य व भाषा प्रचार समिति की प्रभारी कुमुद लाड, पं. सप्रे शोध केंद्र के सचिव डाॅ. सुधीर शर्मा, छत्तीसगढ़ साहित्य संस्कृति संस्थान के कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला ने कार्यक्रम में अधिकाधिक साहित्य प्रेमी दर्शकों से उपस्थिति का आग्रह किया है।