दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल में टीम बिल्डिंग सेशन में सिखाए गए कई पाठ

रायपुर। जब किसी काम को सुनियोजित ढंग से और टीम वर्क के साथ किया जाए, तो सफलता अवश्य मिलती है। कई बार हमारी टीम छोटे-छोटे मनमुटाव को लेकर कहीं न कहीं जाने-अनजाने में एक- दूसरे के प्रतिद्वंदी बन जाते हैं। जिस स्थान पर कोई टीम एक टारगेट को लेकर काम कर रही हो, वहां इस बात को नकारा नहीं जा सकता।  

महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल में नए शिक्षण सत्र 2024-25 के शुभारंभ के अवसर पर टीम बिल्डिंग सेशन के दौरान खेल- खेल में शिक्षकों ने टीमवर्क का महत्व समझा। इस दौरान महाराष्ट्र मंडळ की सह सचिव गीता दलाल और महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने स्कूलों की शिक्षिकाओं को रोचक गेम्स करवाए।

विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि 5-5 शिक्षिकाओं का अलग-अलग पांच ग्रुप बनाया गया। एक बैकेट से दूसरे बैकेट तक बाल को पहुंचाना था। बाल को फोल्ड किए हुए पेपर के सहारे से उठाना था। टीम के पहले सदस्य ने बाल उठाई फिर उसे दूसरे सदस्य को ट्रांसफर  किया। इस खेल के माध्यम से शिक्षिकों को टीम वर्क के महत्व को बताया गया।

गीता दलाल ने बताया कि सभी को गेस द  क्वेश्चन, पास बाल विथ पेपर, बलून फोड़ना, कैच द बाल इन दुपट्टा आदि गेम खिलाए गए। उन्होंने बताया कि शिक्षिकाओं को  गेम खिलाना का एक ही मकसद था कि इस शिक्षण  सत्र में सभी शिक्षक एक गेम की भांति टीम वर्क के साथ खेले और अपने खुद के बनाए टारगेट को पूरा करें।