दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल में सोमवार 29 जुलाई को एक साथ सौ महिलाएं पार्थिव शिवलिंग बनाकर करेंगी पूजा

रायपुर। चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में विभिन्न केंद्रों की 100 श्रद्धालु महिलाएं एक साथ मिट्टी का शिवलिंग बनाने के बाद उसे प्रतिष्ठित कर पूजा करेंगी। 29 जुलाई, सोमवार को दोपहर 1:00 से शुरू होने वाली इस पूजा के लिए पार्किंग स्पेस पर तैयारियां जोर-जोर से जारी हैं।
 
महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले ने बताया कि आचार्य चेतन दंडवते सबसे पहले श्रद्धालु महिलाओं से मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग बनवाएंगे और उसके बाद नियमानुसार षोडशोपचार पूजा करवाएंगे। पूजा के लिए हल्दी- कुंकु, अगरबत्ती, धूपबत्ती, फल, फूल और प्रसाद पूजा में बैठने वाली महिलाएं स्वयं लेकर आएंगी।