दिव्य महाराष्ट्र मंडल

महाराष्ट्र मंडल में गौरव अलंकरण और विद्यार्थी सम्मान समारोह चार अगस्त को

रायपुर। चौबे कालोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में रविवार, 4 अगस्त को दोपहर 4 बजे से गौरव अलंकरण और विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। महाराष्ट्र मंडल की उपाध्यक्ष गीता दलाल ने बताया कि महाराष्ट्र मंडळ द्वारा डॉ. भालेराव स्मृति सम्मान, विद्यार्थी सम्मान, गौरव अलकंरण, डॉ. अम्बेडकर स्मृति अस्पताल की सर्वोत्कृष्ठ नर्स का सम्मान, महिला उत्थान, समाज सेवा विशिष्ठ कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत होंगे। वहीं विशेष अतिथि के रुप में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख दीपक महस्के और भविष्य निधि संगठन के कमिश्नर डा. सुदर्शन भालाधरे उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले करेंगे। 

मंडल के सचिव चेतन दंडवते ने बताया कि समाजसेवा का क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए शिक्षाविद् और मोटिवेशन स्पीकर डा. मुकेश शाह,  सत्यसाई अस्पताल में प्रतिदिन बच्चों की सेवा करने वाली दंपती अशोक लोणकर और मीना लोणकर को, आंध्रा समाज और जिंदगी न मिलेगी दोबारा संस्था को गौरव अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आंध्रा समाज की ओर से यह पुरस्कार जी स्वामी और जिंदगी न मिलेगी दोबारा की ओर से प्रमुख अजय शर्मा यह पुरस्कार ग्रहण करेंगे। वहीं युवा गौरव अलंकरण की कड़ी में विजय मर्चेंट ट्राफी खेलने वाले अमेय मोरे और तेजस मोरे, सीए वेदांत कपले और स्वाती व्यवहारे को सम्मानित किया जाएगा। डा भालेराव स्मृति सम्मान की कड़ी में उत्कृष्ट नर्स के लिए नंदा रंगारी को सम्मानित किया जाएगा। 

विद्यार्थी सम्मान की कड़ी में स्व. एसपी टोपले स्मृति सम्मान अवनींदबोस को, वसंत नारायण बनसोड़े स्मृति सम्मान फरहान अहमद को, आनंद निले स्मृति सम्मान हिंमाशी साहू और लेखिका पटेल को, श्रीधर रामकृष्ण मैराल स्मृति सम्मान सानिया अंजुम को, निर्मला बाई झांडगांवकर स्मृति सम्मान आजिक्य गिर्डे को, एनएस चौहान पुरस्कार छबिलाल बाग को और विनिता तामस्कर स्मृति पुरस्कार सौम्या सिन्हा और दिव्या चांडक को दिया जाएगा। 

दंडवते ने आगे बताया कि स्व. सौ. मंजूषा वरवंडकर स्मृति पुरस्कार संत ज्ञानेश्वर स्कूल की जिया रमानी, अक्षत दिद्वेदी, इफ्फत बानो पटेल, श्रद्धा इसार, श्रुति बेनर्जी, वैभवी साहू को 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाएगा। वहीं 12वीं मंथन शिंगेवार आर्ट्स, मुस्कान देवांगन आर्ट्स, तोषिका अढ़ाउ कामर्स, आनंदिता देवांगन कामर्स और भावना साहू को बायो के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।