दिव्य महाराष्ट्र मंडल

रोहिणीपुरम, सिविललाइन और बूढ़ापारा केंद्र में हुआ राम रक्षा स्तोत्र व हनुमान चालीस पाठ

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की पहल पर सभी महिला केंद्रों में प्रति सप्ताह शनिवार को किया जाने वाला राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा पाठ का क्रम इस शनिवार 3 अगस्त को भी जारी रहा। रोहिणीपुरम, सिविल लाइन और बूढ़ापारा केंद्र की महिलाओं ने शनिवार शाम समीपस्थ मंदिर में राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ किया। 
 
 
महाराष्ट्र मंडल के आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि रोहिणीपुरम केंद्र में अचला मोहरीकर, चित्रा बल्की, मीरा कुपटकर, अपर्णा जोशी, अपर्णा वराडपांडे, प्राची गनोदवाले, अलका कुलकर्णी, साधना बरिहट और मंगला पुराणकर ने राम रक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं बूढ़ापारा केंद्र द्वारा भी अपने अभियान को नियमित रखा। केंद्र की महिलाओं ने बूढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर में एकत्र होकर रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान प्रणित नलगुंडवार, अर्पणा मोघे, अंजली नलगुंडवार, रीता लोखंडे, ज्योति पवार, सुचिता देशपांडे सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं। 
 
काले ने आगे बताया कि सिविल लाइन केंद्र की महिलाओं ने भी रामरक्षा और हनुमान चालीसा पाठ किया गया आज शोभा जोशी, सुनंदा खानखोजे, हेमा बरवे, मीना विभूते जयश्री केलकर, रितिका पटवर्धन, मंजिरी गोविलकर, वैजयंति मायसकर, पुष्पा कोक, नीता दलाल, सुधा औरंगाबादकर, कल्पना पटवर्धन, चित्रा फडके, मीना केलकर और प्रीति बिनकर उपस्थित थी वहीं तात्यापारा केंद्र में भी रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान सुरेखा हिशीकर, अलका लेले, नमिता शेष, सुरभि शेष,  मालती मिश्रा, आराधना शेष, दमयंति देशपांडे, अपर्णा मोघे और सुचिता देशपाडे उपस्थित थीं।