दिव्य महाराष्ट्र मंडल

मराठी सोहळा 2024: फैंसी ड्रेस में नजर आई रानी लक्ष्मी बाई और सावरकर

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में आयोजित दो दिवसीय मराठी सोहळा के दूसरे दिन आयोजित फैंसी ड्रेस स्पर्धा में रानी लक्ष्मी बाई और भारत के क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, चिन्तक, समाजसुधारक, इतिहासकार विनायक दामोदर सावरकर बनकर पहुंचे बच्चों ने सभी में राष्ट्र प्रेम को लेकर उत्साह भर दिया।

फैंसी ड्रेस स्पर्धा की आयोजक रेणुका पुराणिक ने बताया कि कार्यक्रम में पहुंचे बच्चों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अपने गौरवशाली विरासत को दर्शाता यह इस फैंसी ड्रेस स्पर्धा में रानी लक्ष्मीबाई और वीर सावरकर के महान लोगों के गेटअप में पहुंचे बच्चों ने सभी के मन राष्ट्र प्रेम को जागृत किया। फैंसी ड्रेस स्पर्धा में झांसी की रानी बनी अभिज्ञा शुक्ला प्रथम रही। वहीं सावरकर बने पार्थ शेष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। झांसी की रानी बनी मनुसी फडनवीश तीसरे स्थान पर रही।