शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

24 दिव्यांगजनों को नई दिल्ली दिव्य कला रोजगार मेले में : नौकरी के प्रस्ताव मिले

नई दिल्ली | दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए जारी दिव्य कला मेले के अंतर्गत आज नई दिल्ली के इंडिया गेट पर एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों से 404 दिव्यांगजनों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 243 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए चुना गया।

टाटा पावर, अमेज़न, आईबीएम, इंडिगो एयरलाइंस, लेमन ट्री होटल्स, जोमैटो और फ्लिपकार्ट जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के अलावा 20 अन्य प्रमुख संगठनों ने इस रोजगार मेले में भाग लिया और 24 दिव्यांगजनों को रोजगार की पेशकश की।

पश्चिम बंगाल के रानाघाट से सांसद जगन्नाथ सरकार ने मेले में भाग लिया और देश भर से आये दिव्यांग कलाकारों और उद्यमियों से वार्तालाप करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

अब तक आयोजित विभिन्न दिव्य कला मेलों के माध्यम से कुल 178 दिव्यांगजनों को रोजगार प्राप्त हुआ है, यह दिव्यांगजन समुदाय के लिए इस पहल के प्रभावशाली योगदान को दर्शाता है।

12 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस दिव्य कला मेले में भारत भर से 100 से अधिक दिव्यांग उद्यमी और कारीगर अपने उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री करेंगे। प्रदर्शनियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्‍वादिष्‍ट व्यंजनों के स्‍टॉल भी मुख्य आकर्षण रहे।