शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

NTA का फैसला.... 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित

रायपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी-नेट पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों के चलते स्थगित कर दी है। वहीं 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा पूर्व घोषित शेड्यूल से ही होगी। बता दें कि पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिले, जूनियर रिसर्च फैलोशिप देने और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में 85 विषयों के लिए 3 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।

15 जनवरी को जनसंचार और पत्रकारिता, संस्कृत, कानून, महिला अध्ययन, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान सहित 17 विषयों के लिए परीक्षा निर्धारित थी। परीक्षा के लिए नई तारीख जल्द घोषित होगी। इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सूचना जारी की गई है।

16 जनवरी को परीक्षा पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही होगी। देशभर में यूजीसी नेट की परीक्षाएं 3 जनवरी से शुरू हुई है। 85 विषयों के लिए यह परीक्षा हो रही है। 16 जनवरी तक इसका आयोजन किया जाना था। 15 जनवरी को कुल 17 विषयों की परीक्षा थी।इसमें संस्कृत, जनसंचार एवं पत्रकारिता, परफॉर्मिंग आर्ट- डांस, ड्रामा व थियेटर, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, वूमन स्टडीज, ला, नेपाली, इंडियन नॉलेज सिस्टम, मलयालम, उर्दू, ट्राइबल एंड रीजनल लैंग्वेज, इनवायरमेंटल साइंसेस समेत अन्य विषय शामिल है।

बतादें, कि यूजीसी नेट के लिए देश के 284 शहरों में सेंटर बनाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ में यह परीक्षा रायपुर, भिलाई नगर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर में आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो पालियों में हो रही है, पहली 9 से 12 और दूसरी 3 से 6 बजे तक हो रही है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी यूजीसी नेट की अधिकृत वेबसाइट पर जारी की गई है।