भारतीय स्टेट बैंक में इतने पदों पर भर्ती होगी.... वेतन एक लाख से ज्यादा
डेस्क। बेरोजगार घूम रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स के पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 273 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम आयु 28 साल और अधिकतम 40 साल वाले ही आवेदन के सकते हैं। इन पदों के लिए 50 हजार से लेकर 1 लाख 5 हजार 280 रुपए प्रतिमाह मिलेगा।
इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए, पीजीडीएम,पीजीपीएम, एमएमएस की डिग्री के अलावा रिटेल बैंकिंग में एग्जीक्यूटिव/सुपरवाइजर/मैनेजरियल रोल का 5 वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस और एफएलसी काउंसलर,एफएलसी डायरेक्टर के लिए बैंक रिटायर्ड ऑफिसर आवेदन कर सकते हैं।
जानिए पदों की संख्या
मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स 04
एफएलसी काउंसलर्स 263
एलएलसी डायरेक्टर्स 6
कुल पदों की संख्या 273
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
नाम, पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अन्य डॉक्यूमेंट्स अटैच करें।
फीस का भुगतान करके फॉर्म प्रिव्यू और सब्मिट करें।
इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
छत्तीसगढ़ में मत्स्य निरीक्षक की भर्ती परीक्षा 23 मार्च को
मत्स्य निरीक्षक भर्ती के लिए परीक्षा 23 मार्च को आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र जारी हो गए हैं। 70 पदों पर भर्ती के लिए 21 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा के लिए सिर्फ रायपुर ड्राइविंग ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले दिनों व्यापमं की ओर से प्रयोगशाला सहायक की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके मॉडल आंसर भी गुरुवार को जारी कर दिए गए हैं।इस पर ऑनलाइन दावा-आपत्ति 20 मार्च की शाम 3 बजे तक की जा सकती है। उधर, मछली पालन विभाग छग के प्रस्ताव पर मत्स्य निरीक्षक की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पिछले साल जनवरी-फरवरी में वैकेंसी निकली थी। पिछले साल सितंबर में यह परीक्षा होने वाली थी, बाद में इसे स्थगित किया गया था। व्यापमं के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ मूल पहचान पत्र भी लेकर जाएं। यह फोटोयुक्त होना चाहिए। इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य शामिल है। इसके बिना अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। व्यापमं की अधिकृत नई वेबसाइट से प्रवेश पत्र निकाले जा सकते हैं।