शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

प्रदेश के इस जिले में मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन हेतु की जा रही भर्तियां

रायपुर। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, राज्य शाखा रायपुर, छत्तीसगढ़ के तहत, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को एक मोबाईल मेडिकल यूनिट (MMU) चलित वाहन के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ मूल निवासियों के लिए मानव संसाधन की भर्ती की जाएगी। इस हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से मानदेय पर अस्थाई नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से 24 मार्च 2025 सोमवार  शाम 5:00 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला  मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर  छत्तीसगढ़ के कार्यालय में भेजना अनिवार्य है।

एमबीबीएस चिकित्सा अधिकारी का एक पद उपलब्ध है, जिसके लिए एमबीबीएस डिग्री और सीजी मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य है। इस पद के लिए अधिकतम एकमुश्त वेतन 80,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। वहीं स्टाफ नर्स  के लिए एक पद हेतु बी.एस.सी. नर्सिंग, पी.बी.बी.एस.सी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं सीनियर मिडवाइफरी प्रशिक्षण आवश्यक है, साथ ही छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है । इस पद के लिए एकमुश्त  25,000 रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही लैब टेक्नीशियन पद के लिए 10+12वीं में विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्णता आवश्यक है, साथ ही पैथोलॉजी टेक्नीशियन का एक वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम या मेडिकल पैथोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।

इस पद के लिए एकमुश्त वेतन 18,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। प्राप्त आवेदनों की पात्र/अपात्र सूची 7 अप्रैल 2025 को प्रकाशित होगी और जिला की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसके बाद 11 अप्रैल 2025 तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। अंतिम पात्र/अपात्र सूची एवं वरीयता सूची 21 अप्रैल 2025 को प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 24 अप्रैल 2025 गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा, जो सिविल कोर्ट, मनेन्द्रगढ़ के सामने, नवीन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के सभाकक्ष में होगा। सभी आवेदक जिले की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

 अभ्यर्थियों को वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।  यदि कोई जानकारी असत्य या फर्जी पाई जाती है, तो नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी और संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिले की आधिकारिक वेबसाइट  https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/ पर विजिट करें।