40,889 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती करेगा डाक विभाग
डेस्क। भारतीय डाक विभाग देश भर में 40,889 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती करने जा रहा है। यह भर्तियां देश भर के डाक विभाग के विभिन्न सर्किल में होगी। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पद पर भर्ती की जाएगी।
डाक विभाग के अनुसार कुल 40,889 भर्ती में से 7,987 पदों की भर्ती उत्तर प्रदेश सर्किल में होगी। उसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे अधिक भर्ती तमिलनाडू में 3,167 पदों पर होगी। वहीं 2,480 पदों पर आंध्रप्रदेश और 3,036 पदों पर कर्नाटक में भर्ती होगी।
आनलाइन प्रक्रिया शुरू
डाक विभाग की ओर से भर्ती के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया आनलाइन प्लेटफार्म में 27 जनवरी से शुरू हो गई है, जो आगामी 16 फरवरी तक चलेगी। आनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 17 से 19 फरवरी के बीच अपने आवेदन में संसोधन कर सकते है। भर्ती के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन करने के लिए साइकिल चलाना आना अनिवार्य
ग्रामीण डाक सेवक पद पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदक को स्थानीय भाषा का अध्ययन करना भी जरूरी है। इसके अलावा कंप्यूटर में काम करने की योग्यता भी होनी चाहिए। आवेदन करने वाल अभ्यर्थियों को साइकिल चलाना भी आना चाहिए।
कैसे करें आवेदन
ग्रामीण डाक सेवक पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक विभागीय वेबसाइट www.indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा। नया विंडो ओपन होने के बाद मांगी गई जानकारी सबमिट कर पंजीयन करें। आवेदन करते समय शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक है। इसके साथ फोटो और डिजिटल हस्ताक्षर भी अपलोड करना होगा।