असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों पर बंपर भर्ती, 2 मई तक करें आवेदन
रायपुर। शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है, जो 2 मई 2025 तक जारी रहेगी। 2 मई के बाद किसी भी तरह का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
भर्ती से जुड़ी प्रमुख जानकारियां:
- कुल पदों की संख्या: 317
- असिस्टेंट प्रोफेसर: 127 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर: 126 पद
- प्रोफेसर: 64 पद
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
allduniv.ac.in वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर Career सेक्शन पर क्लिक करें। भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। “Click to View/Apply” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें। सभी मांगी गई जानकारियां भरकर फॉर्म सबमिट करें। निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म का प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।