12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी सुनहरा मौका! इस विभाग में निकली 200 पदों पर भर्ती
रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका सामने आया है। राज्य के आबकारी विभाग (Excise Department) में आबकारी आरक्षक (Excise Constable) के 200 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 जून से शुरू हो गई है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून 2025 निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 4 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 27 जून 2025
परीक्षा तिथि: 27 जुलाई 2025
एप्लिकेशन में त्रुटि सुधार: 28 से 30 जून 2025
योग्यताः इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण (12th Pass) होना आवश्यक है।
कैसे करें आवेदन:इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) की आधिकारिक वेबसाइट vyapameg.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा शुल्क और रिफंड व्यवस्था: आवेदन के समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी, जो परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें शासन के नियमानुसार परीक्षा शुल्क वापस किया जाएगा। यह रिफंड उसी बैंक खाते में होगा, जिससे शुल्क का भुगतान किया गया है।