जाब अलर्ट: 10वीं-आईटीआई पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका.. 16 जुलाई से करें आवेदन
डेस्क। आपको अगर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL में नौकरी करने की इच्छा है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। BHEL ने आर्टिशियन के 515 पदों पर भर्ती निकाली है। यह 10वीं पास और आईटीआई धारकों के लिए है। अधिसूचना जारी हो चुकी है। आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू होगी।
जारी अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई से शुरू होंगे। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://careers.bhel.in/ पर। जाकर फॉर्म भर सकते हैं। विस्तृत अधिसूचना जल्द जारी होगी। इसमें आवेदन प्रक्रिया और चयन नियम होंगे। वेतन और अन्य जानकारी भी विस्तार में मिलेगी। भर्ती के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 515 है। इनमें विभिन्न ट्रेड शामिल हैं। फिटर के लिए 176 पद, वेल्डर के लिए 97 पद, मशीनिस्ट के लिए 104 पद, इलेक्ट्रिशियन के लिए 65 पद, टर्नर के लिए 30 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के लिए 25 पद और फाउंड्रीमैन के लिए 18 पद शामिल है।
चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति BHEL के विभिन्न यूनिट्स में होगी। ये यूनिट्स देशभर में स्थित हैं। जैसे रानीपेट, वाराणसी, विशाखापट्टनम, बेंगलुरु, जगदीशपुर, हैदराबाद और भोपाल। यह एक राष्ट्रीय स्तर की भर्ती है। भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एनटीसी+एनएसी सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित है। ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी। एससी/एसटी को 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 29,500 रुपये से 65,000 रुपये तक सैलरी के अलावा भत्ता और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा से होगा। परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को। दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन करना आसान है। सबसे पहले, ऑफिशियल वेबसाइट careers.bhel.in पर जाएं। होमपेज पर “Current Openings” लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज स्क्रीन पर खुलेगा। संबंधित भर्ती के “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें। दस्तावेजों को सही साइज़ और फॉर्मेट में अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म को अंत में जमा करें। भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रखें।