शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

Gold Price: सोना-चांदी का भाव रहेगा कम, शादी सीजन पर क्या होगा असर?

डेस्क। देश में सोना और चांदी के भाव पिछले कुछ समय से स्थिर और कम बने हुए हैं। वित्त विशेषज्ञों का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में हल्की गिरावट और डॉलर के मजबूत होने के चलते सोने की कीमतों में फिलहाल तेजी नहीं देखने को मिल रही है।

विशेष रूप से शादी सीजन के दौरान सोने की मांग बढ़ती है, लेकिन मौजूदा कम भाव खरीदारों के लिए एक सुनहरा अवसर पेश कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर निवेशक और गृहस्थ सावधानीपूर्वक निवेश करें तो सोने में लाभ की संभावना बनी रहती है।

हालांकि, आने वाले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बदलाव या आर्थिक नीतियों में बदलाव से कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकता है। इसलिए खरीदारों और निवेशकों को मार्केट की स्थिति पर नजर रखनी जरूरी है। विशेषज्ञों का कहना है कि सोने में फिलहाल सस्ता भाव शादी और तीज-त्योहार के सीजन में लोगों को राहत देगा, लेकिन लंबी अवधि में यह निवेश सुरक्षित विकल्प माना जाता है।