शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

दसवीं और बारहवीं के बच्चों का खत्म होगा इंतजार... आज जारी किए जाएंगे ICSE के परिणाम... कैसे देखें, पढ़िए पूरी खबर

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड 14 मई को ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट 2023 जारी करेगा। छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट की घोषणा होने के बाद रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव हो जाएगा।

स्टेप 1: एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं। 
स्टेप 2: होम पेज पर, 'ICSE या ISC Result 2022' लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID  व कैप्चा कोड दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका 'ICSE Class 10th Result 2022' स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें। 
स्टेप 6: छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं। 

आईसीएसई या 10वीं और आईएससी या 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा करने के लिए सीआईएससीई आज दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। बोर्ड ने एक आधिकारिक अधिसूचना में बताया कि रिजल्ट 14 मई, 2023 को दोपहर 3 बजे जारी कर दिया जाएगा। 

पिछले साल ICSE बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 17 जुलाई 2022 को घोषित किया गया था जिसमें 99.97 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 99.98 और लड़कों का पास प्रतिशत 99.97 रहा था। इन वेबसाइट्स पर देखे जा सकेंगे रिजल्ट।

इस साल करीब 2 लाख 50 हजार छात्रों ने काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बोर्ड जल्द ही 10वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है। 12वीं का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा।