Board Exam 2023:रसायन में चाहिए अच्छे अंक तो बार-बार अभ्यास जरूरी
2023-02-13 11:13 AM
533
रायपुर। रसायन शास्त्र की बात करें तो इस विषय में समझना और फिर उसका बार-बार अभ्यास करते रहना ही इस विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने का मूल मंत्र है। कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान भी रखना बेहद जरूरी है रसायन शास्त्र की तैयारी हमेशा लिखकर करने का अभ्यास करें या फिर समझकर सवाल को जरूर लिखकर देखें। उक्त बातें संत ज्ञानेश्वर स्कूल की रसाय़न विज्ञान की व्याख्याता दीपा चक्रवर्ती ने कहीं।
दीपा चक्रवर्ती ने बताया कि रसायन में बच्चों को अच्छे नंबर लाने के लिए रसायन शास्त्र का बेसिक नॉलेज होना बहुत जरूरी है। रसायन को याद करने के लिए पीरियाडिक टेबल, ऑक्सीडेशन- रिडक्शन, एसिड बेस रिएक्शन, मॉलिक्यूल, कंपाउंड्स, मोल्स एंड केमिकल बॉन्ड को याद रखना बहुत जरूरी है। बच्चों आप जो भी रासायनिक अभिक्रिया लिख रहे हैं उनके प्रोडक्ट का नाम जरूर लिखें।
उन्होंने कहा तकि रसायन शास्त्र में जिस प्रश्न डायग्राम हैं उसे जरूर बनाएं एवं उसे नामांकित भी करें। इसके साथ आप जो भी इक्वेशन लिख रहे हैं वह हमेशा बैलेंस होना चाहिए तभी पूरे अंक मिलेंगे। 12वीं कक्षा में 10 या 12 नाम वाले इंपॉर्टेंट रिएक्शंस है उसे ट्रिक्स के साथ याद करने की कोशिश करें। ईर्पोटेंट केमिकल इक्वेशंस का चार्ट बनाएं फिर उसे दीवाल पर लगा दे और आते जाते उसे रोज देखें तो भी याद हो हो जाएगा।
बच्चों को अच्छे नंबर लाने के लिए विगत 3 -4 वर्षों के पेपर को सॉल्व करना चाहिए। रोज 10 प्रश्न हल करें उसे याद करें और लिख कर देखें दूसरे दिन फिर से उन्हीं में से 2 प्रश्न को उठाइए और देखिए आपको याद है कि नहीं। इस प्रकार आप अपनी स्वयं की परीक्षा ले सकते है।
बच्चों को अपने मन को एकाग्र रखना चाहिए, विषय को आसान या कठिन नहीं समझना चाहिए। मानकर चलें कि रसायन आपका बेस्ट सब्जेक्ट है। रसायन को सुबह के समय याद करना चाहिए ,क्योंकि सुबह के समय याद करने से जल्दी याद होता है । दिमाग फ्रेश रहता है और आसानी से दिमाग में स्टोर हो जाता है।