शिक्षा-कैरियर-लाइफ स्टाइल

Board Exam 2023: जानिए बच्चों की वार्षिक परीक्षा में क्या हो माता-पिता का योगदान

रायपुर। वर्तमान में लगभग सभी बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली है। ऐसे में माता-पिता की भूमिका बहुत अहम होती है। बच्चों के उठने से लेकर रात को सोने तक की दिनचर्या का माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए।

संत ज्ञानेश्वर स्कूल की हिन्दी व्याख्याता चित्रा जावलेकर कहतीं है कि पढ़ाई के दौरान समय-समय पर बच्चों को पौष्टिक आहार देना और उनके स्वास्थ्य का विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए। बच्चों को अस्वास्थ्य कारक भोजन से बचाए रखना भी उनका दायित्व है।

बच्चों की परीक्षा के समय माता-पिता को भी टीवी देखना कम या बंद कर देना चाहिए। इसी के साथ मोबाइल का उपयोग भी जितना आवश्यक हो उतना ही करना चाहिए इस दौरान पारिवारिक समारोह और बाहर घूमने जाने के कार्यक्रम स्थगित कर दे।

बच्चों को छोटे-छोटे अनावश्यक कामों के लिए पढ़ाई के बीच से ना उठाएं। बल्कि उनसे बीच-बीच में बातचीत करते रहे ताकि आप भी समझ सके की बच्चों की पढ़ाई कितनी हुई है। यदि उन्हें कोई समस्या है तो उसका समाधान भी अवश्य करें। माता-पिता के प्यार और सहानुभूति के साथ बच्चे अपनी वार्षिक परीक्षा आसानी से संपन्न कर सकेंगे।